रोहित बन सकते हैं CSK के कप्तान, हार्दिक के कप्तानी से खफा हो ऐसा किसने कहा?

रोहित बन सकते हैं CSK के कप्तान, हार्दिक के कप्तानी से खफा हो ऐसा किसने कहा?

मुंबई इंडियंस के सबसे सफल कप्तान रहे रोहित शर्मा को हार्दिक पांड्या के लिए हटाने के फैसले को ना सिर्फ फैंस बल्कि कई दिग्गज क्रिकेटर भी नहीं समझ पाए हैं। उन्हीं में से एक हैं अंबाती रायुडू, जो कभी मुंबई इंडियंस का हिस्सा रह चुके हैं, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स में धोनी की कप्तानी में ज्यादा चमके। चूंकि धोनी अब ज्यादा सीजन कप्तानी नहीं कर पाएंगे, ऐसे में रायुडू का मानना है कि अगर रोहित शर्मा टीम बदलने का फैसला करते हैं तो उन्हें सीएसके का अगला कप्तान बनाया जा सकता है।

रायुडू खुद हार्दिक पांड्या को मुंबई का कप्तान बनाने के फैसले से सहमत नहीं दिखते। गौरतलब है कि अंबाती रायुडू खुद को अपनी पीढ़ी के सबसे उपेक्षित क्रिकेटरों में से एक मानते हैं। हर्षा भोगले जैसे दिग्गज भी बता चुके हैं कि उनका ना चुना जाना एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी। रायुडू के बारे में सभी की राय है कि उन्हें धोनी के विकेटकीपर होने के कारण बल्लेबाज के रूप में टीम में मौका नहीं मिला, जो उनकी बदकिस्मती थी। अब रोहित शर्मा को सीएसके का कप्तान बनाने की उनकी बात से साफ जाहिर होता है कि वह खुद को भी इसी तरह के अन्याय का शिकार मानते हैं।

यह भी पढ़ें

Author: Talkshubh Reporter

Talkshubh is an Indian news website. We write about important news from India, mostly about citizen rights and information that will help them like government news, safety measures and more.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *