गुजरात मे पुलिस सत्यापन प्रमाण पत्र का फॉर्म कैसे भरते हैं, जानिये

गुजरात पुलिस सत्यापन पत्र के लिए यहाँ फॉर्मैट है

यदि आप गुजरात में रहते हैं और वहां पर आपको किसी कारण पुलिस सत्यापन प्रमाण पत्र जमा करना है, तो उसके लिए गुजरात सरकार ने gujhome.gujarat.gov.in की वेबसाइट पर यह सुविधा दी है। आप वहां पर जाकर आसानी से पुलिस वेरीफिकेशन सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको वहाँ पर पहले रजिस्टर करना होगा और फिर लॉगिन करने के बाद अपने पुलिस सत्यापन प्रमाण पत्र को जमा कर देना है।

नीचे हम आपको अंग्रेजी मे पुलिस सत्यापन प्रमाण पत्र का फॉर्मैट दे रहे हैं जो आप प्रिन्ट कर सकते हैं या चाहें तो खुद से भी लिखकर जमा कर सकते हैं। आप इस फॉर्म को भी डाउनलोड कर सकते हैं।

नीचे दिए गए गुजरात पुलिस वेरीफिकेशन आवेदन पत्र को आप प्रिन्ट करिए या फिर उसे कॉपी करके खुद लिख लीजिए –

To,
…………………………….
…………………………….
…………………………….
Sub : Police Verification Certificate
1. Name of Applicant :……………………………………………..
2. Current Residential Address of Applicant :…………………………….
Telephone …………………… Mobile ………….……….…
E-mail…………………………………………..……………
3. Name of Father / Husband …………………………………………..………………
4. Residential Address of Applicant (as per passport):…………………………….
………………………………………….…………………………………………….
………………………………………….…………………………………………….
5. Number of Years Residing at Current Address : …………………………………….
6. Passport Information
a. Passport Number………….
b. Issue date of Passport
c. Passport Validity date
d. Issue Place of Passport e.
7. Reason for applying PCC……………………..
Declaration
I declare on the oath that the above details / facts shown in my application
are correct and true my best knowledge and belief. I understand that in case any facts / details or 
proof submitted by me is found to be incorrect /fake, I will be punished under state law as well 
as criminal action also can be initiated against me.
Applicant’s name & signature
Documents (attachment):
1. Copy of Passport
2. Residence Proof (Electricity Bill / Telephone Bill / Municipal Tax / Election Card)
3. Photograph
4. Copy of Visa Application

इसके अलावा आपको कुछ डाक्यमेन्ट भी गुजरात पुलिस सत्यापन प्रमाण पत्र के आवेदन पत्र के साथ जमा करने होंगे –

  • अपने पासपोर्ट की कॉपी
  • जहां रहते हैं वहाँ का निवास प्रमाण पत्र
  • अपना फोटो
  • वीजा आवेदन पत्र की कॉपी

इसके बाद आप अपना आवेदन पत्र सही जानकारी के साथ भरके जमा कर दीजिए और अपना पुलिस सत्यापन प्रमाण पत्र प्राप्त करिए । इसमे थोड़ा समय लगता है इसलिए धैर्य रखिए।

तो हमने आपको सरकार द्वारा बताए गए तरीके से ही बिल्कुल सही फॉर्मैट दिया है। सिटिज़न न्यूज मे हम ऐसी जानकारी ही देते हैं जो आम नागरिकों के काम की होती है। ऐसी अन्य जानकारी के लिए हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें।

Author: Talkshubh Reporter

Talkshubh is an Indian news website. We write about important news from India, mostly about citizen rights and information that will help them like government news, safety measures and more.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *