Fact Check: Digilocker पर नहीं दिख रहा बिहार बोर्ड 12th का रिजल्ट

Fack Check: Digilocker पर नहीं दिख रहा बिहार बोर्ड 12th का रिजल्ट

हमने आपको अपने पिछले आर्टिकल मे बताया था की आप बिहार बोर्ड का रिजल्ट आसानी से देखने के लिए Digilocker ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। बहुत सारी न्यूज वेबसाईट ने भी ऐसा कहा है पर हम अभी इस बार का फ़ैक्ट चेक करने के लिए digilocker के ऐप पर गए और हमने रिसर्च किया की किस तरह से बिहार बोर्ड के 12th का रिजल्ट ऐप के द्वारा हम देख सकते हैं।

ऐसे मे हमने पाया की वहाँ बिहार बोर्ड 10th का रिजल्ट तो है पर 12th का रिजल्ट अभी नहीं आया है। यानि की यह एक बुरी खबर है और सभी न्यूज वेबसाईट जो इसका दावा कर रहे हैं उनको फिर से चेक करना चाहिए की बिहार बोर्ड के बाराहवी का रिजल्ट सच मे Digilocker पर चेक हो सकता है या नहीं।

इसके लिए आप digilocker ऐप मे जाएंगे और वहाँ राज्य के नाम पर बिहार का चयन करेंगे। वहाँ आपको बिहार स्टेट एजुकेशन बोर्ड का ऑप्शन दिखेगा जहां पर Class X Marksheet तो है पर Class 12th Marksheet का ऑप्शन नहीं है।

छात्र यदि वहाँ जाकर देखेंगे तो पाएंगे की वह ऑप्शन अभी चालू नहीं है।

अपने पिछले आर्टिकल पर हमने अपडेट डाल दिया है और हमारी सभी न्यूज वेबसाईट से गुजारिश है की ऐसी खबर को एक बार फिर से कन्फर्म करें।

Claim: You can check Bihar board 12th result on Digilocker app
Rating: False

यह भी पढिए –

Author: Talkshubh Reporter

Talkshubh is an Indian news website. We write about important news from India, mostly about citizen rights and information that will help them like government news, safety measures and more.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *